CM योगी के टोपी वाले बयान पर भड़के ईदगाह इमाम अशरफ, कहा- आप पद छोड़कर मंदिर में बैठ जाएं

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 25 Feb, 2021 08:04 PM

idgah imam ashraf angry at cm yogi s hat statement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टोपी वाले बयान पर ईदगाह इमाम सुलेमान अशरफ भड़के गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम का बयान नफरत के बीज बोने वाला,

संभलः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टोपी वाले बयान पर ईदगाह इमाम सुलेमान अशरफ भड़के गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम का बयान नफरत के बीज बोने वाला, गैर जिम्मेदार और भड़काऊ करार दिया है। ईदगाह इमाम का दावा है कि टोपी वालों से मुल्क में अमन है।

बता दें कि इमाम ने सीएम को नफरत के इस तरह के बयान न देकर जिम्मेदार पद छोड़ मंदिर में बैठने की नसीहत भी दे डाली है। जैसा कि सभी को पता है सीएम योगी आदित्यनाथ नेता प्रतिपक्ष की टोपी और रंग बिरंगी टोपी पर विधानसभा में तंज किए। बच्चे द्वारा टोपी वाले को गुंडा कहने की बात भी सीएम ने कही थी। सीएम के बयान के बाद सपा अध्यक्ष का बयान पर पलटवार भी सामने आया था।

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर टोपी पहनकर मुसलमानों को डराने का भी आरोप लगा दिया। इमाम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस तरह के बयान न देने की चेतावनी दी। सीएम का पद छोड़ योगी आदित्यनाथ को इमाम ने मंदिर में बैठने की नसीहत भी दे डाली। हालांकी किसी धार्मिक टोपी पर सीएम ने कुछ नहीं कहा था लेकिन सम्भल में सपाइयों को टोपी के बयान से बुरा लगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!