'अभी जिंदा हैं पेंशन दे दो कुछ दिनों में तो मर ही जाएंगे...' बुज़ुर्ग महिला का छलका दर्द, 6 महीने से नहीं मिली पेंशन; अफसरों की चौखट के काट रही चक्कर

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Nov, 2025 04:01 PM

i m still alive give me my pension i ll die in a few days

Kanpur News: कानपुर देहात जिले में अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहाँ कई बुज़ुर्गों को दस्तावेज़ों में मृत दिखा दिया गया, जिसके कारण उनकी सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ अचानक...

Kanpur News: कानपुर देहात जिले में अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहाँ कई बुज़ुर्गों को दस्तावेज़ों में मृत दिखा दिया गया, जिसके कारण उनकी सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ अचानक बंद हो गईं। इससे उन्हें गंभीर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरवनखेड़ा विकासखंड के तिलौंची गांव की बुज़ुर्ग महिला कुंती देवी पिछले छह महीनों से अपनी बंद पेंशन को लेकर परेशान हैं। ग्राम सचिव ने रिकॉर्ड में उन्हें ‘मृत’ दिखा दिया, जिसके बाद उनकी पेंशन रोक दी गई। 

अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर
बुज़ुर्ग महिला को पेंशन न मिलने से उन्हें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। समस्या बढ़ने पर वे डीएम कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों को अपनी पूरी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं, फिर भी कागज़ों में मृत दिखाकर उनका हक छीन लिया गया है। कुंती देवी ने कहा कि सरकार बुजुर्गों को सहारा देने के लिए पेंशन देती है, ताकि उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े। लेकिन रिकॉर्ड की गलती से उनकी पेंशन काट दी गई। उनका बेटा भी गुजर चुका है और उनकी जीविका पूरी तरह पेंशन पर निर्भर थी। छह महीने से पेंशन न मिलने के कारण उनका जीवन बेहद कठिन हो गया है और वे लगातार यहा आकर अपनी समस्या बता रही है। 

नहीं हुआ समस्या का समाधान 
महिला ने बताया कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने ग्राम सचिव के कार्यालय से लेकर SDM, CDO, DM और तहसील दिवस तक हर जगह शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कई जगह उन्हें सिर्फ दौड़ाया गया। इससे वे मानसिक रूप से भी परेशान हैं। बुज़ुर्ग महिला ने ग्राम सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस लापरवाही से उनकी आजीविका पर गहरी चोट पहुंची है। वहीं, प्रभारी खंड विकास अधिकारी विमल सचान ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। अब कुंती देवी की पेंशन जल्द बहाल कर दी जाएगी और आरोपी को सजा दी जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!