लालच की हद! पथरी का ऑपरेशन कराने ले गया पति, निकलवा दी पत्नी की किडनी...3 लाख में बेची

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 May, 2024 11:23 AM

husband took her for appendicitis operation got his wife s kidney removed

यूपी के बरेली से एक ऐसी मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाए। जहां एक महिला ने अपने पति पर चो...

बरेली: यूपी के बरेली से एक ऐसी मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाए। जहां एक महिला ने अपने पति पर चोरी से उसकी किडनी निकलवाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है की उसके पति ने पथरी ऑपरेशन की ड्रेसिंग के बहाने उसकी किडनी निकलवा ली ताकी वह दहेज के तीन लाख रुपए निकलवा सके। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं।

पति ने बेहोश कर किडनी निकाल कर बेची...
इतना ही नहीं महिला ने बताया कि दहेज के एवज में तीन लाख रुपए की ससुरालियों ने की कई बार मांग की थी। उसे कई तरह से प्रताड़ित किया गया, साथ ही पति ने उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति पेट में ड्रेसिंग करवाने के बहाने से उसे अस्पताल ले गया और बेहोश करके उसकी किडनी निकाल के बेच दी। विवाहिता पूजा का कहना है कि उसका विवाह साल 2017 में बरेली के हरीश बाबू से हुआ था। शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दहेज लोभी ससुरालयों ने नगदी की मांग शुरू कर दी और रोज उसके साथ मारपीट करने लगे।

उसने बताया कि कई बार मायके वाले और ससुराल वालों ने बैठकर समझौता किया, लेकिन थोड़े समय बाद फिर वैसी स्थिति आ जाती थी। उसने बताया कुछ दिनों पहले उसके पेट में दर्द हुआ। डॉक्टर से चेकअप कराया तो पता चला कि उसके पेट में पथरी है। पथरी का ऑपरेशन हुआ और उसको सही सलामत घर ले जाया गया। एक हफ्ते बाद जब उसको ड्रेसिंग करने के लिए दोबारा अस्पताल लाया गया तो उसके पति ने एक फार्म पर उसके साइन ले लिए। महिला को बेहोश करके ऑपरेशन थियटर में ले गए। उसके बाद से उसे लगातार दर्द रहने लगा। बाद में महिला को पता चला कि उसकी एक किडनी को निकाल लिया गया है।

पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, जब पति से इस विषय में बात की गई तो पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करके मामले को शांत कर देते थे, लेकिन जब उसने घर आकर मेडिकल करवाया तो मेडिकल में एक किडनी निकालने की पुष्टि हो गई। महिला ने एसएसपी के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर थाना शाही में पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है। साथ ही पीड़ित महिला का मेडिकल भी कराया गया है। पीड़िता बरेली के शीशगढ़ थाने की बल्ली गांव की रहने वाली है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!