पूर्णागिरि दर्शन से लौट रही महिला की लूट के बाद हत्या, पति को गन पॉइंट पर लेकर पत्नी के गहने लूटे… विरोध करने पर पीटा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jul, 2025 03:03 PM

a woman returning from purnagiri darshan was robbed and murdered

बरेली, उत्तराखंड स्थित पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक दंपति पर हथियारबंद बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से...

Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली, उत्तराखंड स्थित पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक दंपति पर हथियारबंद बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
PunjabKesari
मूल रूप से गांव व्यूली, वजीरगंज (बदायूं) निवासी ओम शरण अपनी पत्नी अमरवती (35 वर्ष) के साथ पूर्णागिरि दर्शन से लौट रहे थे। आंवला के ग्राम मोतीपुरा स्थित ससुराल में कुछ समय रुकने के बाद वह रात को ही बाइक से घर के लिए रवाना हुए। परिजनों ने उन्हें रात में न जाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने घर पर बच्चों के अकेले होने की चिंता जताते हुए यात्रा जारी रखी। जैसे ही दंपति कंन्थरी मंदिर के पास पहुंचे, तभी छह से अधिक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने नकदी और जेवरात लूटने के बाद विरोध करने पर दोनों पर हमला कर दिया। ओम शरण के अनुसार, उनकी पत्नी के चेहरे और सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे वह सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं।
PunjabKesari
सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, एसओजी, सर्विलांस यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल ओम शरण ने पहले अपने रिश्तेदारों को और फिर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
PunjabKesari
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शुरुआती जांच में हमलावरों की संख्या करीब छह बताई जा रही है। उनकी पहचान व गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सर्विलांस की मदद ली जा रही है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई करने का भरोसा दे रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!