Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Sep, 2023 11:36 AM

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर अचानक एक पिकअप का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे चार लोगों की दर्दनाक मौत...
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर अचानक एक पिकअप का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर हालत में घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले NDA गठबंधन में शामिल होगी RLD! केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा
यह हादसा तब हुआ जब एक पिकअप में सवार लोग ग्वालियर से चादर खरीदकर वापस लौट रहे थे। दरअसल, नगर के मोहल्ला तोपखाना निवासी नाजिम (45) की कोंच चौराहे के पास बक्सा बनाने की दुकान हैं। शुक्रवार को वह बक्से बनाने में प्रयोग होने वाली लोहे की चादर खरीदने के लिए पिकअप से ग्वालियर गए थे। उनके साथ उनका पुत्र निहाल (19), दुकान में काम करने वाले शाहगंज निवासी मोहम्मद अली (22), झांसी जिले के मोंठ निवासी अबूबकर (25), सहाव निवासी इरशाद (28) और पिकअप चालक मोहल्ला तोपखाना निवासी राजू (35) भी थे।

यह भी पढ़ेंः 'मत करो शादी'....बेटी के आगे गिड़गिड़ाया बेबस पिता, लड़की ने पिता के सामने प्रेमी संग लिए फेरे
परिजनों में मचा कोहराम
वापस लौटते समय मध्य प्रदेश के गोहद के पास अचानक उनकी पिकअप का अगला टायर फट गया। जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पीछे बैठे निहाल, मोहम्मद अली, अबू बकर और इरशाद की मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक राजू और आगे बैठे नाजिम गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक राजू के रिश्ते में साले लगने वाला इरशाद भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। बहनोई राजू उसे दूसरी गाड़ी से जालौन इलाज कराने ला रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।