गौवंश हत्या से हिंदूवादियों में आक्रोश, पुलिस प्रशासन को आंदोलन की दी चेतावनी
Edited By Umakant yadav,Updated: 06 Dec, 2020 02:52 PM
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव वामनी के जंगल में करीब आधा दर्जन बेजुबान गायों की हत्या कर दी गई। जंगल में गायों के अवशेष मिलने पर हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं...
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव वामनी के जंगल में करीब आधा दर्जन बेजुबान गायों की हत्या कर दी गई। जंगल में गायों के अवशेष मिलने पर हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। हिंदूवादियों ने खैर कोतवाली में अज्ञात गौ हत्यारों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि 24 घंटे के अन्दर गौ हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुसिल ने गौवंश के अवशेषों को गढ्ढा खोदकर दफनवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।