Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jan, 2025 03:57 PM
यूपी के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार की रात प्रेम-प्रसंग के चलते मुंबई से लौटे युवक का शव प्रेमिका के गांव के जंगल के कुएं से बरामद किया गया है। वही युवक के परिजनों का आरोप है। युवती के घरवालों ने लाठी-डंडों से पीटकर...
फतेहपुर (मोहम्मद यूसुफ़): यूपी के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार की रात प्रेम-प्रसंग के चलते मुंबई से लौटे युवक का शव प्रेमिका के गांव के जंगल के कुएं से बरामद किया गया है। वही युवक के परिजनों का आरोप है। युवती के घरवालों ने लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद गांव के बाहर एक सूखे कुएं में शव को ठिकाने लगाने की नीयत से शव को फेंक दिया। मामले में मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर शव को कुएं से बरामद किया है।
आपको बता दे कि असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर गांव का रहने वाला युवक महेंद्र कुमार (30) महाराष्ट्र कमाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महेंद्र मुंबई से अपने गांव आया था। युवक ने मोबाइल फ़ोन से इसकी जानकारी परिजनों को दी थी। शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे युवक की बहन से बात हुई थी। इसके बाद महेंद्र का फोन बंद हो गया था।
वहीं शनिवार देर रात ग्रामीणों ने थरियांव में एक लावारिस बैग पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसपर मौके पर पहुंची थरियाव थाना पुलिस को बैग की तलाशी के दौरान आधार कार्ड मिला जिससे परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाने पहुंचे परिजन बैग की पहचान कर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि करीब 2 वर्षों से थरियांव थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती से युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके बाद रविवार की सुबह परिजन फिर थाने पहुंचे और आशंका जाहिर करते हुए कस्बे की रहने वाली एक युवती के परिजनों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने युवती और उसकी मां को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक सूखे कुएं में युवक का शव फेंके जाने की जानकारी दी। पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बरामद किया है।
वहीं मौके पर पहुंचे सी ओ खागा बृजमोहन राय ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर युवती और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। युवक के शव को कुएं से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।