Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jan, 2025 01:12 PM
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हत्या एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपनी पति की...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हत्या एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपनी पति की हत्या कर दी थी उसके हत्या के जुर्म को छिपाने के लिए झूठा केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज करा दिया था।
महिला समेत तीन अरेस्ट
पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या करने के बाद राखी राठौर ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात को उनके घर में घुसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी (शत्रुघ्न) हत्या कर दी।
प्रेम संबंध का पति कर रहा था विरोध
राखी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला कि राखी का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राठौर के साथ अवैध संबंध था और जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे मारने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित राठौर और एक अन्य साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे ने रची थी।
बच्चों और पड़ोसियों की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
उसने बताया कि राखी के बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी 30 दिसंबर की रात शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।