Edited By Imran,Updated: 18 Nov, 2024 05:08 PM
यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी ध्वस्तीकरण नोटिसों पर हाईकोर्ट की सुनवाई फिलहाल के लिए टल गई है। इस मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अगली सुनवाई 27 नवंबर की दी है । बता दें कि जिन बिंदुओं...
बहराइच : यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी ध्वस्तीकरण नोटिसों पर हाईकोर्ट की सुनवाई फिलहाल के लिए टल गई है। इस मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अगली सुनवाई 27 नवंबर की दी है । बता दें कि जिन बिंदुओं पर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था, उन्हें आज दाखिल कर दिया गया है ।
बता दें कि इससे पहले छह नवंबर को कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की थी । सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा था कि सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जो कानून के हित में न हो । बता दें कि सरकारी वकीलों ने भी इस पर सहमती भरते हुए कानून सम्मत करवाई करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि बहराइच के महाराजगंज में 13 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटना में रामगोपाल मिश्रा की हत्या हो गई थी। इसके बाद महाराजगंज के कथित अतिक्रमणकर्ताओं के निर्माणों को ढहाने की नोटिसें जारी की गईं थीं।