डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने वार्डवार कमेटी बनाकर दिया रोकथाम का निर्देश

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Nov, 2022 05:11 PM

hearing in the high court regarding the increasing

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू का कहर जारी है। अस्पतालों में भी लगातार डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। जिससे मरीजों के लिए दबा की भी किल्लत हो गई थी। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट...

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू का कहर जारी है। अस्पतालों में भी लगातार डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। जिससे मरीजों के लिए दबा की भी किल्लत हो गई थी। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने यह निर्देश दिए है कि डेंगू का रोकथाम किया जाए। जिसके लिए सभी वार्डों में कमेटी गठित कर मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया गया है।  

बता दें कि हाईकोर्ट में डीएम- सीएमओ और नगर आयुक्त पेश हुए। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने अधिकारियों को मामले में लापरवाही न बरतने का सख्त निर्देश दिया। वहीं, जिले में सभी वार्डों में कमेटी गठित करने, वार्ड के कार्पोरेटर, डॉक्टर, इलाके में रहने वाले वकील, नगर निगम कर्मचारी व संभ्रांत लोगों को कमेटी में शामिल किया जाए। वार्डवार हालातों की समीक्षा करते हुए जरूरी प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया।

दो दिनों के अंदर आएगी एंटी लार्वा के छिड़काव की मशीन
नगर आयुक्त ने कोर्ट को बताया दो दिनों के अंदर एंटी लार्वा के छिड़काव की नई मशीन आ जाएगी। इससे फॉगिंग का कार्य तेजी से हो सकेगा। हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष आरके ओझा व अन्य वकीलों ने हाईकोर्ट से मॉनिटरिंग का अनुरोध किया। कोर्ट ने इस अनुरोध को मंजूर करते हुए बुधवार को फिर से सुनवाई की बात कही है। बुधवार नौ नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी। डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने इससे पहले सुनवाई कर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई थी।

प्रयागराज में है डेंगू के सबसे ज्यादा मामले
हाईकोर्ट की फटकार के बाद सूबे के चीफ सेक्रेट्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रयागराज पहुंचे। यहां आकर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दे चुके हैं। यूपी में प्रयागराज जिले में हैं डेंगू के सबसे ज्यादा मामले हैं। जिले में अब तक तकरीबन एक हज़ार लोगों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसके साथ ही छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अब डेंगू के रोकथाम के लिए काम किया जाएगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!