Jaunpur News: मृतक ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग के परिजनों को 5 लाख की सरकारी मदद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Dec, 2024 02:10 AM

government assistance of rs 5 lakh to the family of taekwondo player anurag

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में पिछले दिनों मारे गये ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है। खिलाड़ी के पैतृक गांव कबीरुद्दीनपुर में गुरुवार...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में पिछले दिनों मारे गये ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है। खिलाड़ी के पैतृक गांव कबीरुद्दीनपुर में गुरुवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने पहुंच कर अनुराग यादव व ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी सत्यम बिंद के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष योजना के तहत 5 लाख का चेक सौंपा।
PunjabKesari
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में सुबह जमीनी विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके तहत गुरुवार को राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव डीएम डॉ0 दिनेश चंद के साथ कबीरुद्दीनपुर गांव अनुराग के परिजनों के बीच पहुंचे। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत अनुराग के पिता रामजीत यादव व बहनों स्वाती और आराधना को 5 लाख का चेक सौंपा।
PunjabKesari
इसी क्रम में ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी सत्यम बिंद पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद बिंद की मृत्यु 30अक्टूबर 2024 को निर्मम हत्या के कारण हुई थी उनके परिवार में मृतक आश्रित दादी प्रभुदेई पत्नी रामराज को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष योजना के अंतर्गत 500000 (पांच लाख रुपए) राशि चेक खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा दिया गया। इस दौरान डीएम डॉ0 दिनेश चंद, एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह व पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!