Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Dec, 2024 02:10 AM
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में पिछले दिनों मारे गये ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है। खिलाड़ी के पैतृक गांव कबीरुद्दीनपुर में गुरुवार...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में पिछले दिनों मारे गये ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है। खिलाड़ी के पैतृक गांव कबीरुद्दीनपुर में गुरुवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने पहुंच कर अनुराग यादव व ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी सत्यम बिंद के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष योजना के तहत 5 लाख का चेक सौंपा।
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में सुबह जमीनी विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके तहत गुरुवार को राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव डीएम डॉ0 दिनेश चंद के साथ कबीरुद्दीनपुर गांव अनुराग के परिजनों के बीच पहुंचे। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत अनुराग के पिता रामजीत यादव व बहनों स्वाती और आराधना को 5 लाख का चेक सौंपा।
इसी क्रम में ग्राम लपरी तहसील शाहगंज निवासी सत्यम बिंद पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद बिंद की मृत्यु 30अक्टूबर 2024 को निर्मम हत्या के कारण हुई थी उनके परिवार में मृतक आश्रित दादी प्रभुदेई पत्नी रामराज को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष योजना के अंतर्गत 500000 (पांच लाख रुपए) राशि चेक खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा दिया गया। इस दौरान डीएम डॉ0 दिनेश चंद, एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह व पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी मौजूद रहे।