लखनऊ 5 मर्डर केस: 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपी पिता मोहम्मद बद्र को नहीं कर पाई गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jan, 2025 06:32 PM

lucknow 5 murder case even after 24 hours police is empty handed

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में एक होटल के कमरे में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे बाद भी फरार पिता तक नहीं पहुंच पाई है। सवाल है कि क्या ? पुलिस ने बेटे बयान और वीडियो को आधार मान कर आरोपी पिता की...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में एक होटल के कमरे में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे बाद भी फरार पिता तक नहीं पहुंच पाई है। सवाल है कि क्या ? पुलिस ने बेटे बयान और वीडियो को आधार मान कर आरोपी पिता की तलाश कर रही है। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पड़ोसियों की पूछताछ को आधार बना पूरे घटना की एक- एक कड़ी जोड़ रही है कि आखिर आरोपी बेटे और पिता ने हत्या क्यों की? पूरे घटना में कही और तो नहीं आरोपी है।

 कहीं आर्थिक संकट तो नहीं मौत का कारण
 आगरा में पड़ोसियों ने बताया कि परिवार को एकांतप्रिय और आर्थिक कठिनाइयों से परेशान बताया। इस घटना ने आगरा के कुबेरपुर के टिहरी बगिया इलाके में इस्लाम नगर मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। पड़ोसी अलीम खान ने संवाददाताओं से कहा, "मोहम्मद बद्र और उनके बेटे मोहम्मद अरशद करीब 10-15 साल से यहां रह रहे थे, लेकिन कभी किसी से अच्छे संबंध नहीं बनाए। वे अपने परिवार की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते थे।" खान ने यह भी आरोप लगाया, "मैंने पहले उन्हें उनके घर का एक हिस्सा बनाने के लिए कुछ पैसे उधार दिए थे, और उसके बाद वे यहां रहने लगे। लेकिन फिर, वे खुद को अलग-थलग रखने लगे।" उन्होंने आगे याद किया कि जब दो साल पहले उनकी एक बेटी की मृत्यु हुई, तो उसके अंतिम संस्कार में शायद ही कोई शामिल हुआ।

 नमाज पढ़ने नहीं जाते थे पिता पुत्र
 खान ने बताया "हममें से कुछ ही लोग कब्रिस्तान गए थे। उनकी बेटियाँ कुरान पढ़ती हुई दिखाई देती थीं। पिता और पुत्र न तो नमाज पढ़ते थे और न ही समुदाय के लोगों से ज़्यादा बात चीत करते थे। पिता और पुत्र के बीच भी अक्सर विवाद होता रहता था।" एक अन्य पड़ोसी, फातिमा बेगम ने दावा किया, "पिता और पुत्र बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे। उनकी एक बेटी की शादी में कुछ समस्याएं थीं, जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई।

परिवार का पड़ोसियों ने नहीं था अच्छा संबंध
फातिमा ने आगे बताया कि पिता और पुत्र रेडीमेड कपड़े बेचकर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन आर्थिक समस्या थी। उन्होंने कहा, "उनके अशिष्ट व्यवहार ने उन्हें सभी से दूर कर दिया था।" पास की गली के एक बुज़ुर्ग बाबू ने कहा, "करीब 8-10 दिन पहले, हमने सुना कि परिवार कहीं चला गया है। आज हमें इस दुखद घटना के बारे में पता चला।" बाबू के अनुसार, पिता और पुत्र झगड़ालू थे और अक्सर इलाके के अन्य लोगों के साथ झगड़ते रहते थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि गरीबी ने घटनाओं के इस भयावह मोड़ में भूमिका निभाई होगी। एक अन्य पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने इससे सहमति जताते हुए कहा, "परिवार किसी के साथ अच्छे संबंध नहीं रखने के लिए बदनाम था। पिता और पुत्र अपने परिवार के सदस्यों की परवाह नहीं करते थे। मुझे संदेह है कि हत्याओं के पीछे वे लोग हो सकते हैं।

अरशद ने हत्या के बाद वीडियो किया था वायरल
 लखनऊ के शरनजीत होटल के एक कमरे में मोहम्मद अरशद की मां और चार बहनों के शव मिले। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की कि मोहम्मद अरशद को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके पिता मोहम्मद बद्र फरार हैं। घटना के बाद अरशद का अपराध कबूल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। सेल्फी वीडियो में अरशद ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों द्वारा भूमि विवाद को लेकर परेशान किए जाने के कारण उसने ऐसा किया। उसने आरोप लगाया कि पड़ोसी परिवार की संपत्ति हड़पना चाहते थे, उसकी बहनों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और उनके हिंदू धर्म अपनाने के खिलाफ थे।

आरोपी बेटे ने हत्या के लिए समाज को ठहराया दोषी
हालांकि, उसने अपने पिता को हत्याओं में शामिल नहीं किया और सीधे तौर पर अपने समुदाय को ही इस कृत्य के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया। लखनऊ पुलिस ने कहा कि घटना की जांच और मोहम्मद बद्र की तलाश जारी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!