Ayodhya News: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्ष गांठ और नव वर्ष पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन तैयारियों में जुटा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Dec, 2024 07:41 PM

5 lakh devotees are expected to reach ram mandir on the first anniversary

रामलला में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्ष गांठ और नए वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चाहे राम मंदिर ट्रस्ट हो, नगर निगम हो या फिर अयोध्या...

Ayodhya News, (संजीव आजाद): रामलला में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्ष गांठ और नए वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चाहे राम मंदिर ट्रस्ट हो, नगर निगम हो या फिर अयोध्या प्रशासन सभी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी और कनक भवन मंदिर में भी दर्शन करेंगे। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास बताते हैं कि नए वर्ष पर लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही साथ मकर संक्रांति से प्रयागराज में प्रारम्भ हो रहे महाकुम्भ से राम नगरी अयोध्या में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। इसलिए नगर निगम भी तैयारियों में जुट गया है, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से असुविधा न हो। श्रद्धालुओं के लिए साफ सफाई की व्यवस्था, सार्वजनिक पेय जल की व्यवस्था, ईं बसे और डेकोरेटिव लाइट लगाई गई है।
PunjabKesari
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा
ने बताया कि बीते 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की बहुत ही व्यवस्थित व्यवस्था बना रखी है। प्रवेश मार्ग पर सात पंक्तियों में लोग प्रवेश करते हैं और यात्री सुविधा केंद्र पर श्रद्धालु अपने मोबाइल बैग अन्य सामानों को रखते हैं। जहां पर 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा हाल तैयार किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के लिए सुरक्षा जांच के बाद चार पंक्तियों में परिसर में प्रवेश होता है और बड़े ही दिव्य रूप में सभी श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन होता है। ट्रस्ट का दावा है कि बड़े ही सुगमता पूर्वक 3 लाख लोगों को दर्शन कराया जा सकता है। इसके बाद निकास मार्ग पर उन्हें प्रसाद की भी व्यवस्था कर रखी है। जहां पर श्रद्धालुओं को वहां प्रसाद मिलता है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि 3 लाख व्यक्तियों में 45 मिनट में प्रति व्यक्ति राम मंदिर परिसर में प्रवेश का और दर्शन प्राप्त कर बाहर आ सकता है। इस प्रकार की व्यवस्था बनाई गई है तो वहीं बताया कि आने वाली नए वर्ष प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ को लेकर एक घंटे के दर्शन अवधि बढ़ाने का भी विचार किया गया है। वहीं बताया कि आगे पड़ने वाले पर्व पर यदि भीड़ और अधिक बढ़ती है तो 15 से 20 मिनट का समय और बढ़ाये जाने पर विचार भी किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!