Hardoi News: बैंक में कर्ज लेने गए ई रिक्शा चालक को हुई फर्जीवाड़े की जानकारी, करोड़ों का टर्न ओवर देखकर उड़े युवक के होश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Jul, 2023 01:16 PM

hardoi news e rickshaw driver s turnover in 2 months is 6 crore 67 lakh

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के कछौना का रहने वाला एक ई रिक्शा चालक का दो महीने का टर्न 5 करोड़ 67 लाख रुपए है जबकि, वह अपने ई रिक्शा में खराब हुई बैटरी....

(मनोज तिवारी) Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के कछौना का रहने वाला एक ई रिक्शा चालक का दो महीने का टर्न 5 करोड़ 67 लाख रुपए है जबकि, वह अपने ई रिक्शा में खराब हुई बैटरी बदलवाने के लिए लोन लेने के लिए परेशान होकर भटक रहा है। लेकिन उसके कागजों पर दिल्ली में इतना बड़ा फ्राड चल रहा है, जिसकी उसे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

ई रिक्शा चालक अपना 5 करोड़ 67 लाख का टर्न ओवर देख हुआ हैरान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हैरान और परेशान कर देने वाली यह घटना कछौना कोतवाली इलाके के कस्बा कछौना के तिलक नगर निवासी अमन कुमार राठौर के साथ घटी है। अमन कुमार राठौर कस्बा कछौना में अपना ई रिक्शा चलाकर गुजर बसर करता है। कुछ दिनों से उसके ई रिक्शा की बैटरी खराब है जिसे बदलवाने के लिए वह काफी परेशान है। इसके लिए उसने बैंक से लोन लेने की बात बैंक कर्मचारियों से की। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उससे आइटीआर मांगा। 50 हजार के लोन के लिए वह आईटीआर दाखिल करने के लिए जब जन सेवा केंद्र पर गया और जनसेवा केंद्र संचालक ने जब उसका आइटीआर भरने के लिए आवेदन किया तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई क्योंकि, अमन कुमार राठौर के नाम से लगभग 5 करोड़ 67 लाख का 2 महीने का टर्न ओवर सो कर रहा था।

PunjabKesari

दिल्ली में ई-रिक्शा चालक के नाम से चल रही कॉपर तार और कबाड़ की फैक्ट्री
आपको बता दें कि दिल्ली में राठौर ट्रेडर्स के नाम से फर्म रजिस्टर्ड है जो कॉपर वायर व स्क्रैप का कारोबार करता है। इस कारोबार का रजिस्ट्रेशन अमन कुमार राठौर के नाम पर है और उसका आधार व पैन कार्ड इस कम्पनी के नाम से दर्ज है। अमन कुमार राठौर को जब यह पता चला तो वह हैरान और परेशान रह गया। दरअसल अमन कुमार राठौर बेरोजगार था और इसी बीच कस्बे का ही रहने वाला एक युवक सन्दीप कुमार निवासी लखनऊ रोड उसे मिला और रोजगार दिलाने के लिए कहकर उसका आधार और पैन कार्ड ले लिया। लगभग 1 साल बीत चुके हैं वह बात भूल चुका था कि किसी ने उससे आधार कार्ड और पैन कार्ड लिए लेकिन, अब जब उसने अपने नाम पर इतना बड़ा कारोबार देखा तो वह परेशान है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह दिल्ली जाकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!