Hardoi: सामूहिक विवाह संस्कार में पहुंचे मंत्री अनिल राजभर, बोले- यूपी में गरीब की बेटियां बेसहारा नहीं, सरकार उनके साथ खड़ी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Mar, 2023 04:33 PM

hardoi minister anil rajbhar who arrived at the mass marriage ceremony said

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में श्रम विभाग (Labour Department) के द्वारा आयोजित मंडलीय सामूहिक विवाह संस्कार (Congregational mass marriage ceremony) में पहुंचे मंत्री (Minister) अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने विपक्ष (Opposition) पर...

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में श्रम विभाग (Labour Department) के द्वारा आयोजित मंडलीय सामूहिक विवाह संस्कार (Congregational mass marriage ceremony) में पहुंचे मंत्री (Minister) अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने विपक्ष (Opposition) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक बात करने की आदत बन गई है, सकारात्मक बात नहीं करते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का वह आदर करना शुरू करें।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के नाम से ID बनाकर अपलोड की जा रही रील, पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न
PunjabKesari
यूपी में बेसहारा बेटियों के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी
बता दें कि हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज मैदान में मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव और लखीमपुर खीरी के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। सीएसएन प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 443 जोड़े हरदोई, 349 जोड़े सीतापुर, 260 जोड़े रायबरेली, 138 जोड़े लखनऊ, 80 जोड़े लखीमपुर व 30 जोड़े उन्नाव के थे। इस दौरान श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर के साथ इसी विभाग के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी मौजूद रहे। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कोई भी गरीब की बेटी यूपी में बेसहारा नहीं है ऐसी बेटियों के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी हुई है। कहाकि जिस तरह से यह आयोजन किए जा रहे हैं बहुत ही सराहनीय काम है।

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar: लालची दूल्हे को दहेज में ट्रैक्टर की मांग करना पड़ा भारी, नाराज दुल्हन पक्ष ने पूरी बारात को बनाया बंधक
PunjabKesari
वहीं सपा अध्यक्ष के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विरोध को फैशन बना लिया है। उन्होंने कहा कि उनके एक्सप्रेस वे में तो गाड़ी चली गई थी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड देश का पिछड़ा इलाका माना जाता था आज यूपी सरकार ने विकसित करने का काम किया है और लगातार काम चल रहा है। विपक्ष की नकारात्मक बात करने की आदत बन गई है सकारात्मक बात नहीं करते हैं। अखिलेश के 10 करोड़ के बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जन भावनाओं का आदर करें। उन्होंने यह भी कहा कि माफियाओं को गुंडों को पल्लवित और पोषित करने वाले लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें- आज़म के करीबियों पर 25-25 हज़ार का इनाम: जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन दबाने का मामला...तलाश में जुटी पुलिस
PunjabKesari
ओमप्रकाश राजभर को लेकर उन्होंने कहा मुख्तार अंसारी के बेटे को विधायक बना दिया। असदुद्दीन ओवैसी की भाजपा नेता के साथ फोटो आने पर कांग्रेस के बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस रिश्तों को अपने तरीकों से देखती है लेकिन जनता भारतीय जनता पार्टी को देख रही है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!