गाजीपुर में धूमधाम से मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव, इस प्राचीन मंदिर में बाल रूप के दर्शन करने उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Apr, 2023 11:44 AM

hanuman janmotsav is celebrated

आज पवन पुत्र, संकट मोचन और भगवान शिव के रुद्रावतार भगवान बजरंगबली का जन्मोत्सव है। राम भक्त हनुमान को कलयुग के देवता और जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माना गया है। भगवान हनुमान को भगवान शिव के 11वें अवतार माना जाता है। राम भक्त हनुमान...

गाजीपुर (अनिल कुमार): आज पवन पुत्र, संकट मोचन और भगवान शिव के रुद्रावतार भगवान बजरंगबली का जन्मोत्सव है। राम भक्त हनुमान को कलयुग के देवता और जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माना गया है। भगवान हनुमान को भगवान शिव के 11वें अवतार माना जाता है। राम भक्त हनुमान जी के जन्म को लेकर दो तरह की धार्मिक मान्यताएं हैं। एक मान्यता के अनुसार, भगवान हनुमान का जन्म चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, वहीं इसके अलावा कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है।

PunjabKesari

बता दें कि, चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है तो वहीं कार्तिक महीने में हनुमान जयंती मनाई जाती है। आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में आज के दिन गाजीपुर में श्री रानी सती श्याम भक्त मंडल के द्वारा पिछले 15 सालों से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक जुलूस निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंचता है। जहां पर भक्तों के द्वारा रामचरितमानस के पाठ के साथ ही साथ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti: जब हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से बहे आंसू! उमड़ी भीड़...देखें VIDEO

PunjabKesari

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज हनुमान मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिली। सभी भक्तगण भगवान के बाल रूप के दर्शन करने को लेकर लंबी-लंबी लाइनों में इंतजार करते हुए दिखे। वहीं, गाजीपुर के कोर्ट मोहल्ले में स्थित हनुमान की बात करें तो यह मंदिर त्रेता काल में राजा गांधी के द्वारा स्थापित किया गया था। उस वक्त हनुमान जी स्वतः प्रकट हुए थे। मान्यता यह भी है कि आज भी इनका एक पैर धरती में है, जबकि दूसरा पैर घुटने के पास लगा हुआ है। लोग यह भी बताते हैं कि हनुमान जी के प्रतिमा का कद प्रति वर्ष बढ़ता जाता है, पहले जो हनुमान मूर्ति लोगों को दिखा नहीं करती थी, अब लोगों को उस मूर्ति का दर्शन हो जाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!