Hamirpur: नाराज होकर मायके गई पत्नी, तन्हाई न झेल सका पति...ग्राइंडर मशीन से गला काटकर दी जान

Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Aug, 2023 05:48 PM

hamirpur wife went to her mother s house after getting angry

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स ने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला काटकर जान दे दी....

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स ने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला काटकर जान दे दी। वहीं, सुबह खून से लथपथ पड़ा शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
PunjabKesari
पत्नी का गम में युवक ने ग्राइंडर मशीन से गला काटकर दी जान
बता दें कि मामला जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के तगारी गांव का है। जहां के निवासी मैकेनिक कमलेश गुप्ता ने बीते दिन लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से खुद का गला रेत लिया। बताया जा रहा है कि मौके पर ही कमलेश की मौत हो गई। वहीं, जब सुबह कमलेश के परिजनों ने खून से लथपथ पड़ा शव देखा तो सबके पैरों तले जमीन खीसक गई। परिजनों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
PunjabKesari
कई बार कहने पर भी जब नहीं मानी तो पति ने उठाया खौफनाक कदम
वहीं, कमलेश के भाई राकेश ने बताया कि एक महीने पहले भाई की पत्नी बिना बताए अपने बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई। इसके बाद से ही भाई तनाव में रहने लगा था। भाई ने कई बार भाभी से वापिस आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को भाई टायर पंचर की दुकान बंद कर घर आया और फिर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला रेत लिया। राकेश ने बताया कि भाई कमलेश परिजनों से अलग रहता था। इस वजह से तुरंत किसी को घटना की भनक नहीं लगी।
 PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए CO विवेक यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ग्राइंडर मशीन से गला काटकर आत्महत्या का मामला समझ में आ रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!