Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Sep, 2023 03:59 PM

Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर शनिवार शाम एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को...
Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर शनिवार शाम एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।

यह पूरा मामला भदोही के गोपीगंज थाना इलाके का है। जहां पर कुछ लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लाला नगर टोल प्लाजा के पास एक बक्सा पड़ा देखा। जिसमें पेट्रोल की गंध आ रही थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बक्से को कब्जे में लेकर उसे खोला तो उसमें युवती का आधा जला हुआ शव मिला। युवती सफेद रंग का सूट पहना हुआ था। कमर का ऊपरी हिस्सा और चेहरा पेट्रोल से जलाया गया था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शव लगभग 20 साल की युवती का है। युवती की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शरीर और चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। मृतिका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर श्वान दस्ते समेत फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि शव का ज्यादातर हिस्सा जल गया है, जिससे युवती की पहचान में दुश्वारी आ रही है। पुलिस को शक है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई है। फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए उसे जला दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास के इलाके में पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।