लोहा कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी, घंटों तक चला सर्च अभियान, 11 करोड़ों का मिला अंतर

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Nov, 2025 04:46 PM

gst raids on iron trader s premises raids lasting for hours discrepancies wort

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जीएसटी की टीम ने देर रात लोहा कारोबारी के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया । इस दौरान एसजीएसटी की एसआईबी की टीम के द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत पर लोहा कारोबारी के घर और प्रतिष्ठानों को खंगाला गया। ये कार्रवाई...

मेरठ (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जीएसटी की टीम ने देर रात लोहा कारोबारी के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया । इस दौरान एसजीएसटी की एसआईबी की टीम के द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत पर लोहा कारोबारी के घर और प्रतिष्ठानों को खंगाला गया । ये कार्रवाई घंटों तक चली जिसके बाद जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर कार्रवाई को अंजाम देते हुए टीम चली गई । बताया जा रहा है कि लोहा कारोबारी के यहां टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी और इस शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें 11 करोड़ रुपए का अंतर टीम को मिला है जिसका जवाब लोहा कारोबारी से नोटिस देकर मांगा गया है ।

लोहा व्यापारी हाजी शाहिद
दरअसल , मेरठ के पटेल नगर इलाके के रहने वाले हाजी शाहिद लोहा व्यापारी है और उनकी अल ज़ैद स्टील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है । जिसके डायरेक्टर मोहम्मद जावेद हैं ।जीएसटी डिपार्टमेंट को टैक्स चोरी की सूचना मिली थी और इस सूचना के आधार पर गुपचुप तरीके से एसजीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने लोहा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया । इस दौरान जैसे ही एसजीएसटी टीम की छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई तो एकाएक इलाके में हड़कम मच गया ।

 जांच में मिला 11 करोड रुपए का अंतर
बताया जा रहा है कि एसजीएसटी टीम शाम के समय लोहा कारोबारी के जलीकोठी स्थित ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई की शुरुआत की गई । साथ ही साथ लोहा कारोबारी के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और हापुड़ रोड इलाके पर स्थित उनकी फैक्ट्री पर भी टीम के द्वारा दस्तावेज खंगाले गए । इस दौरान छापेमारी की अगुवाई कर रही टीम को 11 करोड रुपए का अंतर मिला है जिसका जवाब लोहा कारोबारी नहीं दे पाए जिसके चलते टीम के द्वारा लोहा कारोबारी को नोटिस देकर 11 करोड रुपए का हिसाब मांगा गया है । जिसका अंतर उनके कागजात में मिला है ।

नोटिस के व्यापारी नहीं दे रहा था जवाब 
वहीं इस मामले पर एसजीएसटी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 2 सुशील कुमार सिंह का कहना है की शिकायत के आधार पर गोपनीय जांच शुरू की गई थी और इस आधार पर ये कार्रवाई की गई है । साथ ही उन्होंने बताया कि पोर्टल के स्टॉक में काफी अंतर देखने को मिला है जिसमें सामान ज्यादा खरीदा जा रहा था और उसकी बिक्री कम हो रही थी । इसी के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों में 11 करोड रुपए का अंतर मिला है जिसका जवाब नोटिस देखकर लोहा कारोबारी से मांगा गया है। वहीं एसजीएसटी की टीम की छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कंप मचा हुआ था और छापेमारी की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल लगाया गया था ।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!