Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 18 Jul, 2022 03:42 PM

लखनऊ: रेलवे विभाग द्वारा गोरखपुर से गोमती नगर के लिए दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की गई है।
लखनऊ: रेलवे विभाग द्वारा गोरखपुर से गोमती नगर के लिए दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की गई है।पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस का संचालन गोरखपुर से 08 अगस्त तो 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन गोमतीनगर से 09 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में जारी सभी हिदायतों का पालन करना अनिवार्य होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में पीपीगंज से 13.17 बजे, कैम्पियरगंज से 13.32 बजे, आनन्दनगर से 13.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 14.22 बजे, शोहरतगढ़ से 14.50 बजे, बढ़नी से 15.37 बजे, तुलसीपुर से 16.10 बजे, झारखण्डी से 16.35 बजे, बलरामपुर से 16.50 बजे, गोंडा से 17.55 बजे, करनैलगंज से 18.23 बजे, जरवल रोड से 18.40 बजे बुढ़वल से 19.00 बजे तथा बाराबंकी से 19.58 बजे छूटकर गोमतीनगर 20.45 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोमतीनगर से 06.10 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में बाराबंकी से 06.52 बजे, बुढ़वल से 07.18 बजे, जरवल रोड से 07.37 बजे, करनैलगंज से 07.55 बजे, गोंडा से 08.35 बजे, बलरामपुर से 09.23 बजे, झारखण्डी से 09.32 बजे, तुलसीपुर से 10.02 बजे, बढ़नी से 10.35 बजे, शोहरतगढ़ से 10.59 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.38 बजे, आनन्दनगर से 12.37 बजे, कैम्पियरगंज से 12.49 बजे तथा पीपीगंज से 13.12 बजे छूटकर गोरखपुर 14.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।