UP में देवी-देवता भी नहीं सुरक्षित! गोंडा में प्राचीन संतोषी माता मंदिर से पांच मुकुट चोरी

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Mar, 2021 11:56 AM

goddesses are not safe in up too five crowns stolen from ancient temple

उत्तर प्रदेश में गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में विराजमान देवी देवताओं के चांदी के पांच मुकुट सोमवार को चोरी हो गये। पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की बारीकी से...

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में विराजमान देवी देवताओं के चांदी के पांच मुकुट सोमवार को चोरी हो गये। पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

PunjabKesari
मंदिर के बाहर फूलों की दुकान चलाने वाले चौकीदार मोहित सैनी ने कहा कि प्रतिदिन की तरह सुबह मंदिर का दरवाजा खोला तो माँ दुर्गा, काली, लक्ष्मी, हनुमान व सरस्वती जी की मूर्तियों के चांदी के मुकुट गायब मिलने पर अवाक रह गया। सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पुजारी लल्लू व व्यवस्थापक भूपेंद्र आर्य को दी गई। आर्य की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है। घटना से आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों में रोष है। 

वहीं मौके पर सीओ सिटी व स्वाट टीम ने भी पंहुचकर जांच पड़ताल की। आसपास के दुकान व मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर चोरों की शिनाख्त हेतु पुलिस टीमें लगाई गई हैं। दयानंद नगर के सभासद प्रतिनिधि आशीष मोदनवाल ने शीघ्र खुलासे की मांग की हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!