म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर, जिनके गाने पर सिर्फ होंठ हिलाकर कई बन गए स्टार, वो आज दुनिया को कह गईं अलविदा

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jul, 2025 07:48 PM

pretty little baby song singer connie francis passes away

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिछले काफी समय से एक गाना  ट्रेंडिंग पर है। जिस पर लोग जमकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। इस गाने का नाम Pretty Little Baby है ......

UP Desk : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिछले काफी समय से एक गाना  ट्रेंडिंग पर है। जिस पर लोग जमकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। इस गाने का नाम Pretty Little Baby है। बीच इस गाने को गाने वाली सिंगर Connie Francis का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती उम्र के चलते स्वास्थ्य संबंधी बीमारी की वजह से उन्हें कुछ ही दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। कोनी फ्रांसिस ने 'लिपस्टिक ऑन योर कॉलर', 'व्हेयर द बॉयज आर' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। 1958 में उनका एक गाना रिलीज हुआ था। जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इस गाने का नाम 'हूज़ सॉरी नाउ?' था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!