‘मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार कांवड़ होती है अपवित्र, लोटा या प्लास्टिक बोतल में लाएं गंगाजल...’ यशवीर महाराज ने दिया विवादित बयान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jul, 2025 01:10 AM

kanvad prepared by muslim artisans is impure yashveer maharaj

अपने दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले यशवीर महाराज एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। जहां इस बार यशवीर जी महाराज ने एक विवादित बयान देते हुए सनसनी मचा दी है। इस बार यशवीर महाराज ने ऐलान किया है कि कावड़ को तैयार करने वाले 90% लोग...

Meerut News, (आदिल रहमान): अपने दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले यशवीर महाराज एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। जहां इस बार यशवीर जी महाराज ने एक विवादित बयान देते हुए सनसनी मचा दी है। इस बार यशवीर महाराज ने ऐलान किया है कि कावड़ को तैयार करने वाले 90% लोग मुसलमान है और ऐसे लोगों के द्वारा तैयार की गई कांवड़ अपवित्र हो जाती है जिसके चलते उन्होंने आग्रह किया कि या तो बोतल या छोटे लोटे में गंगाजल लेकर आए या फिर इस बात को सुनिश्चित करें कि कांवड़ हिंदू लोगों के द्वारा तैयार की गई है जिससे कि उनका धर्म भ्रष्ट न हो सके।
PunjabKesari
कावड़ को तैयार करने वाले 90% लोग मुसलमान…
दरअसल, यशवीर महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा की कावड़ तैयार करने वाले 90% से ज्यादा लोग मुस्लिम समुदाय से आते हैं और उनके द्वारा तैयार की गई अपवित्र हो जाती है जिसके चलते उन्होंने कांवड़ लाने वाले लोगों से अपील की कि वो बोतल या छोटे लोटे में गंगाजल लेकर आए क्योंकि मुसलमान के द्वारा तैयार की गई कांवड़ अपवित्र होती है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि यशवीर महाराज के द्वारा पूर्व में भी कावड़ रूट पर पड़ने वाले होटल और दुकानों पर उन्हें संचालित करने वालों की पहचान करने के लिए बारकोड लगाए जाने का मुद्दा उठाया गया था जिसे काफी तूल पकड़ा था।

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!