Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jul, 2025 04:40 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपने बहनोई पर पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है ......
हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपने बहनोई पर पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस शिकायत में युवक ने बताया कि बीते दिनों विवाद होने पर उसकी पत्नी जेवरात, नगदी आदि लेकर बहनोई के घर चली गई थी। कुछ दिनों बाद वह अपनी पत्नी को लेने के लिए बहनोई के घर गया। जहां उसने बहनोई के मोबाइल में पत्नी का अश्लील वीडियो देखा। जिसके बारे में पूछने पर बहनोई ने गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर देखते ही देखते मारपीट पर उतर आया और उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। युवक का आरोप है कि बहनोई ने अश्लील वीडियो बनाया है। पीड़ित ने आरोपी बहनोई के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।