Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jul, 2025 07:48 AM

Lucknow News: अवैध धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में फंसे छांगुर बाबा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां यूपी एटीएस मामले की गहराई से जांच कर रही है, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी बाबा के आर्थिक लेन-देन और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी...
Lucknow News: अवैध धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में फंसे छांगुर बाबा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां यूपी एटीएस मामले की गहराई से जांच कर रही है, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी बाबा के आर्थिक लेन-देन और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। बीते गुरुवार को ईडी की टीम ने छांगुर बाबा और उसके साथियों के 15 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की।
कहां-कहां हुई छापेमारी?
- बलरामपुर: 12 जगहों पर छापेमारी
- मुंबई: 2 ठिकानों पर
- लखनऊ: 1 जगह पर ईडी का छापा
ईडी की इस कार्रवाई में छांगुर बाबा, उसका बेटा, और उसके 2 करीबी नवीन और नीतू के नाम पर मौजूद 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन सभी दस्तावेजों को ईडी ने जब्त कर लिया है।
मुंबई से मिला विदेशी सुराग
ईडी की टीम जब मुंबई पहुंची, तो उन्होंने शहजाद शेख नाम के शख्स के दो फ्लैट्स पर छापेमारी की
- बांद्रा ईस्ट के कंकिया पेरिस अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 2003)
- माहिम वेस्ट के रिजवी हाइट्स (फ्लैट नंबर 502)
शहजाद के मोबाइल फोन से क्रोएशिया की करेंसी (विदेशी मुद्रा) की एक तस्वीर मिली है। इसके बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट विदेशों तक फैला हुआ था? क्या इस रैकेट को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी?
शहजाद का लिंक और पैसे का खेल
शहजाद शेख, नवीन उर्फ जलालुद्दीन का करीबी है, जो खुद छांगुर बाबा का राजदार माना जा रहा है। नवीन के बैंक खाते से शहजाद के खाते में 1.20 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए थे। बलरामपुर में शहजाद की जमीन छांगुर सिंडिकेट के जरिए खरीदी गई थी। ईडी को इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी मिले हैं।
लखनऊ में भी पड़ा छापा
ईडी ने लखनऊ के चिनहट में रहने वाले राजेश उपाध्याय के घर भी छापा मारा। राजेश बलरामपुर की सीजेएम कोर्ट में क्लर्क है। उसकी पत्नी के नाम से जमीन खरीदे जाने की बात सामने आई है। ईडी को शक है कि छांगुर बाबा सिंडिकेट के पैसे से ये जमीन खरीदी गई। वहीं छांगुर बाबा और उसके पूरे नेटवर्क की जांच अब धर्मांतरण से लेकर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग तक जा चुकी है। ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी या नहीं, और विदेश में किन लोगों से संबंध जुड़े हैं।
मामले से जुड़ी मुख्य बातें:
- छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के 15 ठिकानों पर ईडी का छापा
- 40 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज जब्त
- शहजाद शेख के मोबाइल से क्रोएशियन करेंसी की फोटो मिली
- मुंबई, लखनऊ और बलरामपुर में संदिग्ध संपत्तियों का खुलासा
- विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज