Edited By Imran,Updated: 04 Feb, 2025 05:26 PM
यूपी के बांदा जिले में एक पुलिसकर्मी ने पूरे पुलिस विभाग की फजीहत कराने का काम किया है। दरअसल, एक दूधवाले ने दरोगा साहब पर आरोप लगाया है कि वह उससे फ्री में दूध देने की डिमांड करता है। इसके साथ में धमकी भी देता है कि वह अगर फ्री में दूध नहीं देगा तो...
बांदा: यूपी के बांदा जिले में एक पुलिसकर्मी ने पूरे पुलिस विभाग की फजीहत कराने का काम किया है। दरअसल, एक दूधवाले ने दरोगा साहब पर आरोप लगाया है कि वह उससे फ्री में दूध देने की डिमांड करता है। इसके साथ में धमकी भी देता है कि वह अगर फ्री में दूध नहीं देगा तो उसे फर्जी मुकदमें में फंसा देगा।
पूरा मामला जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव का है, जहां एक दारोगा पर फ्री में दूध न मिलने पर दबंगई दिखाने का आरोप लगा है। सुबह-शाम फ्री में दूध नहीं दिया तो दरोगा ने थप्पड़ मार दिया। वहीं, पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक, बांदा को शिकायती पत्र सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पपरेंदा चौकी में तैनात उप-निरीक्षक अर्पित पांडेय ने एक लीटर दूध सुबह-शाम मुफ्त में देने की मांग की थी। जब शैलेंद्र ने इनकार किया तो दारोगा जी नाराज हो गए और चौकी में बुलाकर गालियां देने के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
पीड़ित शैलेंद्र का आरोप है कि 1 फरवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे जब वह बस स्टैंड के पास था, तब दारोगा ने उसे रोककर चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं, दारोगा ने धमकी दी कि अगर मुफ्त में दूध नहीं दिया तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा। शैलेंद्र का कहना है कि उनका घर चौकी के पास ही है, जिससे वह बेहद डरा-सहमा हुआ है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने दारोगा अर्पित पांडेय के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।