Ghazipur: साढ़े 3 वर्षीय मासूम के दुष्कर्म के अभियुक्त को 20 साल की कैद, कोर्ट ने 50 दिन में सुनाया फैसला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Feb, 2023 02:18 AM

ghazipur 20 years imprisonment to the accused of raping a 3 5 year old innocent

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत (Court) ने गुरुवार को साढे तीन वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म  (Rape) के अभियुक्त को 20 साल के कठोर कारावास और 25 हजार रूपये जुर्माने की...

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत (Court) ने गुरुवार को साढे तीन वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म  (Rape) के अभियुक्त को 20 साल के कठोर कारावास और 25 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें- खाकी शर्मसार: दो दारोगा और कांस्टेबल ने व्यवसाई से लूटे 5.3 लाख रुपए... गिरफ्तार

PunjabKesari
अभियोजन के अनुसार थाना सादात क्षेत्र के एक गांव निवासी थाना बहरियाबाद में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी साढ़े तीन वर्षीय पुत्री दादी के साथ रिश्तेदारी दादी की बहन के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। बच्ची छोटे बच्चों के साथ दरवाजे पर 25 नवंबर 2022 को खेल रही थी। अभियुक्त जंग बहादुर मुसहर निवासी बरौली थाना शादियाबाद ने उसे टॉफी दिलवाने का लालच देकर जबरदस्ती उठा ले गया।

यह भी पढ़ें- Bahraich: वृद्ध की मौत के सवा दो साल बाद कब्र से निकाला गया शव, दोबारा PM के लिए भेजा गया

PunjabKesari
सूचना मिलने पर रिश्तेदार और परिवार के लोग बच्ची का तलाश करने लगे। बच्ची दूसरे गांव में मिली। मासूम के साथ जंग बहादुर ने दुष्कर्म किया था। यह घटना रात 11:00 बजे की है। इसके बाद बच्ची को थाने ले जाया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने उसी रात को अभियुक्त को धर दबोचा। विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हुआ। न्यायालय में प्रथम दृष्टया आरोप 2 जनवरी 2023 को बनाया गया। विचारण के दौरान अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक रवि कांत पांडे ने आठ गवाहों को पेश किया। गवाहों ने घटना का समर्थन किया। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!