Ghaziabad: बलात्कार के बाद नाबालिग ने दिया बेटे को जन्म... दोषी दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Jan, 2023 01:59 AM

ghaziabad court sentenced two brothers convicted of rape to life imprisonment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में गैंगरेप (Gangrape) की शिकार नाबालिग (Minor) को आखिरकार सोमवार को न्याय मिल ही गया। दरअसल, एक विशेष पॉक्सो अदालत ने 11 वर्षीय लड़की से बलात्कार के मामले में दो सगे भाइयों को दोषी करार देते हुए...

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में गैंगरेप (Gangrape) की शिकार नाबालिग (Minor) को आखिरकार सोमवार को न्याय मिल ही गया। दरअसल, एक विशेष पॉक्सो अदालत ने 11 वर्षीय लड़की से बलात्कार के मामले में दो सगे भाइयों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। बता दें कि वारदात के बाद पीड़िता गर्भवती (victim pregnant) हो गई थी और उसने बेटे (Son) को जन्म (birth) दिया। विशेष न्यायाधीश हर्षवर्धन ने दोनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- Moradabad News: 4 हत्याएं, 9 साल, 12 टीमों ने की जांच फिर भी डॉ़ शैली हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली...एसआईटी का हुआ गठन

PunjabKesari
विशेष लोक अभियोजक हरीश कुमार ने बताया कि बलात्कार के आरोपी प्रदीप और कालू (दोनों की उम्र करीब 20 वर्ष है) सगे भाई हैं और वे अपने पड़ोस में रहने वाली पीड़िता के घर अक्सर जाया करते थे। उन्होंने बताया कि दोनों भाई लंबे समय से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहे थे। कुमार ने बताया कि पिछले साल सितंबर में नाबालिग लड़की की मां ने उसके शरीर में बदलाव देखा और वह एक डॉक्टर के पास गई, जिसमें लड़की के गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदीप और कालू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

​​​​​​​यह भी पढ़ें- गन प्वाइंट पर किराना व्यवसायी से 12 लाख की लूट: रकम लेकर बैंक जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

PunjabKesari
गाजियाबाद के डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद लड़की ने मेरठ के एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बेटे को जन्म दिया था। कुमार ने बताया कि बच्चे की देखभाल केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण द्वारा की जा रही है क्योंकि लड़की और उसके माता-पिता ने बच्चे को अपने पास रखने से इनकार कर दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!