महाकुंभ को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे गंगा सेवादूत, 29 नवंबर तक जिला पंचायत सभागार में चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Nov, 2024 07:55 PM

ganga sevadutt will make maha kumbh clean and plastic free

महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने रविवार को गंगा सेवादूतों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें 250-250 के बैच में करीब 1800 गंगा सेवादूतों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के...

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने रविवार को गंगा सेवादूतों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें 250-250 के बैच में करीब 1800 गंगा सेवादूतों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मेला विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) आकांक्षा राणा ने बताया कि ये गंगा सेवादूत महाकुंभ में स्वच्छता के साथ ही मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 नवंबर तक जिला पंचायत सभागार में चलेगा।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा 250-250 के बैच में लगभग 1800 गंगा सेवादूतों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन्हें स्वच्छता के साथ ही सीएफओ (कुंभ) प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राणा ने बताया कि ये गंगा सेवादूत प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और आसपास के जिलों से आए हैं। उन्होंने बताया कि ये महाकुंभ के दौरान विशेषतौर पर शौचालय, सड़कों की सफाई व्यवस्था, टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे तथा किसी तरह की गंदगी या गड़बड़ी पाये जाने पर ये दूत आईसीटी सिस्टम के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गंगा दूत टेंट कालोनियों की व्यवस्था, आग लगने या अन्य आपदा की जरूरी सूचना संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि साथ ही ये महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त रखने का अभियान चलाएंगे और प्लास्टिक उपयोग करने वालों की शिकायत भी दर्ज करवाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!