Edited By Imran,Updated: 17 Jul, 2022 05:34 PM

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के छोटे भाई महमूद अली को मुबंई से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली कई आपराधिक मामलों में वांछित है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के छोटे भाई महमूद अली को मुबंई से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली कई आपराधिक मामलों में वांछित है।
अली की गिरफ्तारी पर तीन दिन पूर्व ही पुलिस 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था, जिले की थाना मिर्जापुर पुलिस ने शनिवार देर शाम नवीं मुम्बई के थाना नेरूल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जहां वह किराए का मकान लेकर छिपा हुआ था। डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने आज बताया कि पूरी रात महमूद अली को नेरूल थाने में रखा गया। रविवार सुबह 11 बजे सहारनपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए मजिस्ट्रेट के यहां गई। उसके बाद पुलिस उसे सहारनपुर लाकर कोटर् में पेश करेगी।
महमूद अली अन्य मुकदमों के साथ-साथ एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में वांछित था। उसके बड़े भाई हाजी इकबाल अभी भी फरार है। उन पर भी 25 हजार का ईनाम घोषित है। महमूद अली मिर्जापुर स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी का संचालक भी है। दोनों भाइयों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जांच केन्द्रीय एजेंसिया ईडी और सीबीआई आदि कर रही है।