Edited By Ramkesh,Updated: 22 Oct, 2025 10:58 AM

भारतीय जनता पा (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता और पूर्व विधायक सोमारु राम सरोज का मंगलवार शाम लखनऊ के संजय गांधी स्नाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह करीब 85 वर्ष के थे । जिले की राजनीति में अपनी सादगी, जनसेवा और ईमानदार छवि के...
जौनपुर: भारतीय जनता पा (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता और पूर्व विधायक सोमारु राम सरोज का मंगलवार शाम लखनऊ के संजय गांधी स्नाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह करीब 85 वर्ष के थे । जिले की राजनीति में अपनी सादगी, जनसेवा और ईमानदार छवि के लिए पहचान रखने वाले पूर्व विधायक के निधन की सूचना पर यहां शोक की लहर फैल गयी। राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री सरोज पिछले चार महीने से बीमार चल रह थे। 28 सितंबर को उनकी तबीयत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां शाम लगभग छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र एवं समाजवादी पार्टी नेता संजय सरोज ने बताया कि 'पिताजी पिछले चार माह से बीमार थे।
डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज शाम छह बजे उन्होंने हमें सदा के लिए छोड़ दिया। देर रात तक उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास जौनपुर जिले में केराकत तहसील के पतौरा गांव लाया गया। बुधवार यानी आज सिंहौली घाट, गोमती नदी तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।'
सोमारू राम का राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत ग्राम और ब्लॉक स्तर से की थी। सन 1983 में वे मुफ्तीगंज ब्लॉक के प्रमुख चुने गए थे। इसके बाद वे राम लहर के दौरान 1991 और 2002 में केराकत विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए।