22 जनवरी को अयोध्या में सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान, एंटी-ड्रोन तकनीक...10 हजार CCTV कैमरे चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Jan, 2024 01:58 PM

fool proof security plan in ayodhya on january 22 anti drone technology

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर देशवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी 22 जनवरी ...

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर देशवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की होनी है। वहीं, जब प्रभु राम भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तो अयोध्या आने वाले राम भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का इंतजार देश-विदेश में फैले करोड़ों रामभक्त कर रहे हैं। ऐसे में नगर की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
PunjabKesari
इसको लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी कराई जा रही है। कार्यक्रम के दिन और उसके बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्पेशल डीजी ने बताया है कि नगर की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे उपकरणों का प्रयोग किया गया है जो कि अत्याधुनिक हैं और पुलिस के कार्यों में मददगार होंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की योजना प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। एंटी-ड्रोन तकनीक के अलावा रणनीतिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

 

22 जनवरी 2024 को पूरी श्रद्धा-भावन से राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर के संतों, राजनीतिक, फिल्म और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। राम मंदिर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं, अयोध्या प्रशासन ने शहर में आम लोगों के प्रवेश पर 20 से रोक लगा दी है। शहर में केवल वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आमंत्रण मिला है या वे शहर के निवासी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!