Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Nov, 2023 01:37 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में खाद्य विभाग अधिकारी की रिश्वतखोरी का CCTV फुटेज सामने आया है। आरोप है कि दूध का सैंपल लेने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने डेयरी संचालक को कार्रवाई का धौंस देकर 7 हजार की रिश्वत ली है। इस दौरान वहां लगे CCTV कैमरे...
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में खाद्य विभाग अधिकारी की रिश्वतखोरी का CCTV फुटेज सामने आया है। आरोप है कि दूध का सैंपल लेने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने डेयरी संचालक को कार्रवाई का धौंस देकर 7 हजार की रिश्वत ली है। इस दौरान वहां लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। CCTV फुटेज सामने आने के बाद जिलाधिकारी (DM) ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए है।

यह पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित ओम डेयरी का है। जहां 17 नवंबर को फ़ूड इंस्पेक्टर नितिन साहू डेयरी पर पहुंचे और दूध का सैंपल लेकर जांच करने लगे। दुकानदार बबलू का आरोप है कि दूध में कोई भी कमियां नहीं मिलने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ लिखा पढ़ी करने की धमकी देकर 10 हजार रिश्वत की मांग की।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः DM
कार्रवाई के डर से बबलू यादव ने फ़ूड इंस्पेक्टर को रिश्वत के तौर पर 7 हजार रुपये दिया। जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर वहां से चले गए। हैरानी की बात यह है कि रिश्वत के पैसे लेते समय फूड इंस्पेक्टर इतने मसगुल थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी कोई डर नहीं रहा। वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि फ़ूड इंस्पेक्टर के रिश्वत लेने की जानकारी उन्हें मिली है। वह इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः CM योगी ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- परिजनों को 50 लाख की सहायता व मिलेगी सरकारी नौकरी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और दो जवान शहीद हो गए। इनमें आगरा के डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता के बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हुए हैं। उनकी शहीदी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही सीएम योगी ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है।