वाराणसी में बाढ़ का कहर: टूट गए शहर से लेकर गांव तक के संपर्क मार्ग, लोग हो रहे परेशान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Aug, 2022 11:33 AM

flood havoc in varanasi connectivity roads from city to village broken

वाराणसी: देश के कई राज्य इन दिनों बाढ़ की समस्या झेल रहे हैं। यूपी के पूर्वांचल में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाढ़ से जमकर तबाही मची है।

वाराणसी: देश के कई राज्य इन दिनों बाढ़ की समस्या झेल रहे हैं। यूपी के पूर्वांचल में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाढ़ से जमकर तबाही मची है। यहां के कई इलाके बाढ़ से जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच घाट मार्ग पर पानी आने के कारण वाराणसी शहर से रामनगर का सम्पर्क मार्ग भी टूट गया है। जिसके कारण रामनगर से शहर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

दरअसल, वाराणसी में बाढ़ आने से शहर से लेकर गांव तक के संपर्क मार्ग टूट गए हैं। हर रोज शहर की ओर आने वाले हजारों लोगों को 10 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर अब नेशनल हाइवे 2 से होकर शहर आना पड़ रहा है। जिससे लोगों का समय खराब हो रहा है। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी आने के बाद मुहल्लों का आपसी सम्पर्क मार्ग भी टूट गया है। इसमें प्रमुख रूप से अस्सी, नगवां, सलारपुर, सरैया, सामने घाट, साकेत नगर इलाके शामिल हैं। वहीं, दर्जनों गांव के सम्पर्क मार्ग भी बाढ़ में डूब गए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि वाराणसी में सोमवार की रात को जलस्तर में बढ़ाव रूक गया है। मंगलवार की दोपहर तक भी जलस्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन बाढ़ आने से अभी भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वाराणसी में गंगा का जलस्तर फिलहाल 72.14 मीटर है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!