फिरोजाबाद में रफ्तार का कहरः सियाज ने हाईवे के किनारे खड़ी टाटा सफारी को मारी टक्कर, 4 की मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Jun, 2023 05:53 PM

firozabad  ciaz rams into tata safari parked on highway 4 killed

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक्सप्रेस वे के मटसेना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी एक कार में पीछे से आ रही तेज रफ्तार सियाज ने टक्कर मार दी।

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक्सप्रेस वे के मटसेना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी एक कार में पीछे से आ रही तेज रफ्तार सियाज ने टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari

हादसे में सियाज में सवार चार लोगों की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के मटसेना क्षेत्र में 41 किमी पर शुक्रवार दोपहर दो कारें टकरा गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गए हैं। माइल स्टोन 41 पर सियाज गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सप्रेस के दूसरी तरफ आकर लखनऊ से दिल्ली जा रही टाटा सफारी से टकरा गई। इस हादसे में सियाज में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। मृतको में केवल विनय यादव के शव की ही पहचान हो सकी है। जो बनर्जी नगर मैनपुरी का रहने वाले थे। वहीं सफारी में सवार छह लोग घायल हैं। घायलों की पहचान प्रशांत तिवारी, उनकी पत्नी ममता, बेटी महक, पुत्र प्रशस्त कुमार, कार चालक दीपक और विवेक पांडेय के रुप में हुई है।

PunjabKesari

हादसे में छह लोग घायल
इस हादसे में छह लोग घायल हुए। ये लोग टाटा सफारी में सवार थे। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। दिलशाद गार्डन के रहने वाले ये लोग एक्सप्रेस वे से जा रहे थे। इस हादसे में इनके साथ इनके एक रिश्तेदार भी कार में सवार थे। उनके रिश्तेदार विवेक पांडेय जो कि लखनऊ के रहने वाले थे वो भी घायल हो गए हैं। फिलहाल इन सभी का इलाज जारी है। सभी घायलो का ट्रामा सेंटर पर उपचार कराया गया है।

PunjabKesari

एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी टाटा सफारी में घुसी तेज रफ्तार कारः एसएसपी
एसएससी फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे टाटा सफारी खड़ी थी और वहीं सियाज कार पहले डिवाडर से टकराई और फिर टाटा सफारी में घुस गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!