अमेठी में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, CEO समेत 4 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Sep, 2023 03:22 PM

fir lodged against 4 including ceo woman dies due to negligence of doctors

Amethi News: UP के अमेठी जिले में इलाज के दौरान लापरवाही के चलते एक महिला की मौत के आरोप में अस्पताल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है....

Amethi News: UP के अमेठी जिले में इलाज के दौरान लापरवाही के चलते एक महिला की मौत के आरोप में अस्पताल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, आज सुबह प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार शाम से अस्पताल के मुख्य द्वार पर जारी अपना धरना समाप्त कर दिया।
PunjabKesari
 CEO समेत 4 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दरअसल जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में इलाज में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोप में संजय गांधी अस्पताल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मुंशीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखंड देव मिश्रा के मुताबिक, परिजनों की तहरीर पर संजय गांधी अस्पताल के सीईओ अवधेश शर्मा, जनरल सर्जन डॉ. मोहम्‍मद रजा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सिद्दीकी और फिजिशियन डॉ. शुभम द्विवेदी के खिलाफ इलाज में लापरवाही से संबंधित धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
PunjabKesari
परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
मिश्रा के अनुसार, शनिवार शाम अमेठी में 22 वर्षीय महिला का शव अस्पताल के सामने रखकर उसके परिजनों ने धरना दिया था। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की कथित लापरवाही की वजह से युवती की मौत हुई। मिश्रा ने बताया कि प्रशासनिक हस्तक्षेप और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद परिजनों का धरना रविवार तड़के चार बजे समाप्त हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक, मुंशीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के राम शाहपुर गांव की रहने वाली दिव्या को पेट दर्द की शिकायत थी। जिसके चलते वह इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने दिव्या की पित्त की थैली में पथरी होने की बात कही और 14 सितंबर को उसे एनेस्थीशिया देकर ऑपरेशन थियेटर ले गए। ग्रामीणों के अनुसार, ऑपरेशन से पहले ही दिव्या कोमा में चली गई और जब वह 30 घंटे तक होश में नहीं आई, तब उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
PunjabKesari
पति ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज देने का लगाया आरोप
दिव्या के पति अनुज शुक्ला ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता को अस्पताल में दिल का दौरा भी पड़ा था। शुक्ला का दावा है जब उसने अपनी पत्नी को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, तब वह पूरी तरह से ठीक थी और सभी जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई थीं। शुक्ला ने कहा कि उसकी पत्नी को अधिक मात्रा में एनेस्थीशिया दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अंततः मौत हो गई। उसने बताया कि दिव्या ने रविवार तड़के चार बजे अंतिम सांस ली, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
PunjabKesari
परिजनों ने की एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग 
पुलिस के मुताबिक, धरना शनिवार रात करीब आठ बजे शुरू हुआ था और प्रदर्शनकारी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई और मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे थे। संजय गांधी अस्पताल का संचालन संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके सदस्य हैं। अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम गठित कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!