नहीं माने विराट, टेस्ट से लिया संन्यास, 4 ऐसे कारण जिसके चलते 'किंग' ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Edited By Imran,Updated: 12 May, 2025 01:52 PM

4 reasons why the  king  said goodbye to test cricket

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.. कोहली के संन्यास के साथ ही एक महान युग का अंत हो गया है।

Virat kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.. कोहली के संन्यास के साथ ही एक महान युग का अंत हो गया है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। कोहली के संन्यास के साथ ही एक महान युग का अंत हो गया है। हालांकि उनके इस फैसले से हर कोई हैरान भी है, क्योंकि अगले महीने भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर जाना था। जिसके लिए विराट कोहली फिट भी थे और इंग्लैंड दौरे के लिए बेहद जरूरी भी थे। लेकिन अचानक 36 साल के विराट कोहली ने तमाम अटकलों के बीच टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया।
PunjabKesari
वहीं टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने को लेकर किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं।  ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा." कोहली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह सही लगता है... मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। कोहली आगे लिखते हैं कि, "मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।"
PunjabKesari
किंग कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई तरह के सवाल खड़े उठ रहे है...कि आखिर क्यों उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहा...आखिर क्या कारण हो सकते हैं उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा.. तो आइए हम आपको बताते हैं कि विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।

विराट का लगातार गिरता फॉर्म
विराट कोहली का टेस्ट में लंबे समय से फॉर्म खराब चल रहा था। 2019 के अंत में उनका टेस्ट औसत करीब 55 का था। अब यह गिरकर 47 के नीचे आ गया है। 2020 से अब तक विराट ने टेस्ट में सिर्फ तीन ही शतक लगाया है। इस दौरान उनका औसत 35 से भी नीचे का रहा
PunjabKesari
कमजोरी दूर नहीं हो रही थी
विराट कोहली बल्लेबाजी में अपनी एक कमजोरी से काफी परेशान थे। लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर वह आउट हो रहे थे। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट लगातार विकेट के पीछे लपके जा रहे थे। हर बार गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था।

WTC का नया चक्र भी कारण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत जून में हो रही है। एक चक्र दो साल का होता है। इसके बाद फाइनल मुकाबला होता है। विराट का दो सालों तक टेस्ट खेलना मुश्किल था। ऐसे में युवा खिलाड़ी खेलेंगे तो फाइनल आने तक उन्हें अच्छा अनुभव हो जाएगा।
PunjabKesari
2027 वर्ल्ड कप पर फोकस
विराट कोहली अभी 36 साल के हैं। वनडे वर्ल्ड कप दो साल बाद यानी 2027 में हैं। रोहित की तरह ही विराट का पूरा फोकस उसी पर है। पिछली बार भारत ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। टीम को वहां हार मिली थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे।
PunjabKesari
तो ये वो कारण हो सकते हैं जिसके चलते किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया हो...बहरहाल, मौजूदा वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट के फैब-4 में शामिल विराट कोहली ने करीब 7 साल तक टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी भी की है और वो भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने. ऐसे में जिस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट इतना पसंद था, जो टेस्ट का सबसे बड़ा ब्रांड एम्बेसडर था, उसका अचानक संन्यास लेना कई तरह के सवाल तो खड़ा करता ही है..ऐसे में आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं...

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!