Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Oct, 2023 12:41 PM

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहला जाएगा। जहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में बीते 18 अक्टूबर की शाम लगभग 7.30 बजे घर में सोए एक व्यक्ति की हत्या....
(आरिफ अहमद)Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहला जाएगा। जहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में बीते 18 अक्टूबर की शाम लगभग 7.30 बजे घर में सोए एक व्यक्ति की हत्या घर में घुसकर मनबढ़ व्यक्ति द्वारा कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति किसी को उसी के घर में रखे सिल-बट्टे कई बार प्रहार करके मार रहा है। जिसके बाद घायल ने इलाज के दौरान 19 अक्टूबर को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त पुलिस द्वारा संजय राजभर के रूप में हुई है और संजय राजभर के पिता जयमंगल राजभर ने एफआईआर में मोहल्ले के ही तेजू बिंद के खिलाफ घर में घुसकर हत्या की रिपोर्ट थाना कोतवाली गाजीपुर में दर्ज कराई है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी ओमवीर सिंह भी पहुंचे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।
एक ही परिवार में 2 मौत से क्षेत्र में सनसनी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम जब संजय का पार्थिव शरीर गाजीपुर के श्मशान घाट पहुंचा तो चिता पर संजय राजभर के शरीर को लिटाते वक्त ही पिता जय मंगल राजभर मूर्छित होकर श्मशान की जमीन पर गिर गए, जिन्हें आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी देर शाम 8 बजे मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार में 2-2 मौत से क्षेत्र में दुख का माहौल है।
लगभग 40 साल बताई जा रही है संजय राजभर की उम्र
संजय राजभर की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है, जिसकी बेवा पत्नी के अलावा कुल 5 बच्चे है और जिनमें 4 नाबालिग हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं दूसरे मृतक जय मंगल के संजय राजभर बड़े पुत्र हैं इनकी दो पुत्र और दो पुत्रियां थीं, जिनमें अब बबलू राजभर 32 वर्ष और दो शादी शुदा बेटियां हैं। फिलहाल जयमंगल राजभर की पत्नी उषा राजभर और पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है। फिलहाल पुलिस ने धारा 302 और 458 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
जानिए, क्या कहना है गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह का?
एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह के अनुसार 17 अक्टूबर की शाम को कोतवाली क्षेत्र में भरत मनावन रामलीला मंचन के मेले के दौरान कुछ नाबालिग किशोरों में झगड़ा और मारपीट हो गई थी। जिसमें प्रदुम्न बिंद पुत्र तेजू बिंद निवासी सकलेनाबाद को हल्की चोट आई थी, जिसमें मृतक संजय राजभर के पुत्र के नाम आरोपी तेजू बिंद ने शिकायत कोतवाली में की थी, उसके बाद दूसरे दिन सुबह 18 अक्टूबर को तेजू और अन्य लोगों द्वारा अंकित राजभर पुत्र संजय राजभर के घर चढ़कर उसे खोजने आए लोगों ने परिवार को धमकी और गाली वगैरह दिया था। और शाम को तेजू द्वारा घर में सोए अंकित के पिता संजय राजभर को सिर पर गंभीर जानलेवा चोट करके मौत के घाट उतार दिया गया और उसके बाद से वह और उसका पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो चुका है। फिलहाल पुलिस कई संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं देर शाम बेटे की अर्थी देखकर पिता जयमंगल राजभर ने भी श्मशान में दम तोड़ दिया। अब श्मशान घाट पर बेटे की अर्थी जलने के बाद पिता की भी अर्थी ने भी माहौल को गमगीन कर दिया है, हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस भी तैनात कर दिया गया है।