आंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ सड़क पर उतरे बसपाई, यूपी के सभी जिलों में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Dec, 2024 05:58 PM

bsp workers take to streets against alleged insult of ambedkar

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीम राव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया और उनके पद से इस्तीफे की मांग की। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को 'एक्स' पर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीम राव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया और उनके पद से इस्तीफे की मांग की। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को 'एक्स' पर कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी के संदर्भ में उनकी पार्टी मंगलवार को देशभर के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेगी।

PunjabKesari

उन्होंने इसे सफल बनाने की सर्व समाज से अपील भी की थी। बसपा प्रमुख के आह्वान पर उप्र के जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उप्र की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किये। यहां हजरतगंज इलाके में आंबेडकर की प्रतिमा के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शाह के इस्तीफे की मांग की। नीले झंडे के साथ हाथों में तख्तियां लिये बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि शाह माफी मांगें या इस्तीफा दें। उनकी तख्तियों पर “आंबेडकर के सम्मान में, बसपा मैदान में” और “गृहमंत्री अमित शाह, इस्तीफा दें” जैसे नारे लिखे थे।

PunjabKesari

अम्बेडकरनगर जिले में डॉ बी आर अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर BSP ने प्रदर्शन किया। BSP जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसपाइयों ने जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट के पास स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा अन्दोलन किया। जिला मुख्यालय की सड़कों पर जुलुस निकालकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा। 

PunjabKesari
अम्बेडकरनगर में प्रदर्शन की तस्वीरें

बुलंदशहर- गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के ख़िलाफ़ बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया इस दौरान भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के गेट पर पहुंचकर किया प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान कार्यकताओं ने 'बाबा साहब के सम्मान में, 'बीएसपी मैदान में' के नारे। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 

PunjabKesari

बुलंदशहर में प्रदर्शन करते कार्यकर्ताओं की तस्वीरें
बसपा के लखनऊ जोन के पूर्व संयोजक सजीवन लाल ने कहा कि यह विरोध-प्रदर्शन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए उस बयान के जवाब में मायावती के आह्वान पर आयोजित किया गया है, जिसमें बाबासाहब का अपमान किया गया है। लाल ने कहा कि हम अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

बसपा नेताओं का कहना है कि इस ज्ञापन के जरिये वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील करेंगे कि गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाए। औरैया, जालौन, वाराणसी, उन्नाव, फिरोजाबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह के विरोध-प्रदर्शन हुए। पिछले मंगलवार को संविधान पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन बन गया है... आंबेडकर, आंबेडकर, ....। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।'' शाह के इस बयान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी तीखी आलोचना की है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!