Happy New Year : धूम-धड़ाके और मौज-मस्ती के बीच नए साल का स्वागत, देर रात तक सड़कों पर मनाया गया जश्न, पुलिस दिखी मुस्तैद

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Jan, 2025 01:15 PM

welcoming the new year amid pomp and fun

यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल का स्वागत पूरी नवाबियत के साथ किया गया। पूरा शहर मंगलवार शाम से ही रंग बिरंगी रोशनी से नहाया नजर आया। नवाबों का शहर लखनऊ रात 12 बजते ही नए साल के इस्तकबाल में सड़कों पर उतर आया। शहर-ए-लखनऊ में धूम-धड़ाके के बीच डीजे...

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल का स्वागत पूरी नवाबियत के साथ किया गया। पूरा शहर मंगलवार शाम से ही रंग बिरंगी रोशनी से नहाया नजर आया। नवाबों का शहर लखनऊ रात 12 बजते ही नए साल के इस्तकबाल में सड़कों पर उतर आया। शहर-ए-लखनऊ में धूम-धड़ाके के बीच डीजे की धमक पर थिरकते युवाओं ने हैपी न्यू ईयर बोलकर नए साल 2025 का स्वागत किया। 

शहर भर में 'हैपी न्यू ईयर' की गूंज 
इस दौरान हार्ट ऑफ सिटी हजरतगंज और 1090 चौराहे पर लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि जैसे कोई मेला लगा हो। चारों तरफ सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी 'हैपी न्यू ईयर'। कोई अपनों संग सेल्फ़ी लेता दिखा तो कोई दूर बैठे परिवार को वीडियो काल के जरिए नए साल के माहौल की झलक दिखाता नजर आया। रात 11:30 बजते ही पुलिस ने हजरत गंज के सभी चौराहों पर बैरिकेडिंग लगा दी। जिससे वाहनों की एंट्री बंद हो गई। सभी दोपहिया व चार पहिया वाहन बस घूमते ही रह गए। जबकि पैदल चल रहे लोगों ने हार्ट ऑफ सिटी हजरतगंज में खूब मस्ती की। 

भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत 
वहीं गोमती नगर की समिट बिल्डिंग के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। नए साल के मौके पर यहां के रेस्टो, बार व क्लब में पार्टी करने वालों की इतनी भीड़ उमड़ी कि बिल्डिंग में जगह ही कम पड़ गई। इस बीच सड़कों पर उतरी भीड़ को सम्भालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। नए साल पर उमड़ी भीड़ को सम्भालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। 

UP DGP प्रशांत कुमार ने की लोगों से अपील 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ही सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की थी कि वे नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये, शराब पीकर गाड़ी न चलाये, हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!