Etawah News: टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Nov, 2024 01:23 AM

etawah news there was chaos due to a huge fire in a tent house shop

बकेवर इलाके में अचानक से एक टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Etawah News, (अरवीन): बकेवर इलाके में अचानक से एक टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
PunjabKesari
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
इटावा में अचानक से शॉर्ट सर्किट के बाद एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। बताते चलें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां औरैया रोड पर श्याम टेंट हाउस के नाम से एक दुकान मौजूद थी। जहां सोमवार को देर शाम अचानक दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोग काफी डर गए और उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस टीम को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से टेंट हाउस की दुकान मिलेगी आग पर काबू पाया जा सका।
PunjabKesari
मकान में मौजूद लोगों की बचाई गई जान
टेंट हाउस में आग लगने के बाद मकान में मौजूद लोगों में चीख पुकार शुरू हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने पीछे के रास्ते से मकान में निवास कर रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया। वहीं बताया गया की आग लगने से टेंट हाउस में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी थी लेकिन समय रहते टीम नहीं पहुंची। अभी तक यही पता चल पाया है की दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। 

वहीं अनुमान लगाया जा रहा है की दुकान में अभी तक हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना के बाद से टेंट हाउस मालिक काफी सदमे में है। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।                              

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!