Edited By Pooja Gill,Updated: 12 May, 2025 12:53 PM

UP News: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सुंदर दिखने के लिए एक इंजीनियर ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया। लेकिन, इसकी वजह से उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा...
UP News: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सुंदर दिखने के लिए एक इंजीनियर ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया। लेकिन, इसकी वजह से उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हेरय ट्रांसप्लांट से उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में इंजीनियर की पत्नी ने शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार, कानपुर के पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता विनीत दुबे तैनात थे। उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है और बताया कि उनके पति ने कल्याणपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर सूजन आ गई और उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन उन्होंने किसी दूसरी जगह इलाज कराने की सलाह दी। जिसके बाद सर्वोदय नगर के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया, मगर इंफेक्शन ज्यादा होने की वजह से 15 मार्च को उनकी मौत हो गई।
पत्नी ने की कार्रवाई की मांग
मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति गोरखपुर के रहने वाले थे। हमारे दो बच्चे है। जब होली की छुट्टी थी तो वो अपने दोनों बच्चे के साथ मायके चली गई थी। इसी बीच पीछे से उसके पति ने 12 मार्च को कल्याणपुर की डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। जिससे इंफेक्शन ज्यादा हो गई और पति की मौत हो गई। उसने ये भी कहा कि मैंने जब डॉक्टर से बात की तो खुद उन्होंने अपनी गलती मान ली और कहा कि सही ढंग से हेयर ट्रांसप्लांट न किए जाने से इंफेक्शन फैल गया। उसने कार्रवाई की मांग की। इस पर कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है शिकायत दर्ज कर ली गई है, अब जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।