Edited By Imran,Updated: 04 Jun, 2025 04:56 PM

टेस्ला के मालिक और मशहूर कारोबारी इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क आज य़ानि बुधवार को अयोध्या पहुंचे हैं। उनके साथ बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क, मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा समेत 16 लोग आए हैं।
अयोध्या: टेस्ला के मालिक और मशहूर कारोबारी इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क आज य़ानि बुधवार को अयोध्या पहुंचे हैं। उनके साथ बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क, मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा समेत 16 लोग आए हैं। खास बात ये है कि इरॉल मस्क कुर्ता पायजामा पहनकर राम मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किए। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि इलॉन मस्क के पिता लगभग 40 मिनट तक मंदिर परिसर में थे। हनुमानगढ़ी में मीडिया से बातचीत का कार्यक्रम था, हालांकि बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया है। थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम है। ड्रोन, CCTV से निगरानी की जा रही है।