UP Lok Sabha Election Date: 13 मार्च के बाद हो सकता है लोकसभा चुनाव का ऐलान, 7-8 चरणों में होगा मतदान

Edited By Imran,Updated: 23 Feb, 2024 01:40 PM

elections may be announced after march 13

लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को चुनाव को लेकर ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि 7 से 8 चरणों में  मतदान हो सकता है।

UP Lok Sabha Election Date: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को चुनाव को लेकर ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि 7 से 8 चरणों में  मतदान हो सकता है।

वहीं, चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियां अपनी-अपनी कमर कसती हुई नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में मिशन 80 लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी राज्य की पांच अहम सीटों पर शुक्रवार को मंथन करेगी। राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, लखनऊ एयरपोर्ट पर 10 बजे लैंड किए। वहां से प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला और यूपी भाजपा प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ सीतापुर गए। सीतापुर में ही यह अहम बैठक होगी। 

आपको बता दें कि जिन पांच सीटों पर बीजेपी नैमिषारण्य में  बैठक करेगी उसमें मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और धौरहरा सीट को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान क्षेत्र विस्तारक, क्लस्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लोकसभा संयोजक और प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे।

दूसरी ओर दावा है कि भाजपा इसी माह के अंत तक लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। करीब 100 उम्मीदवारों की पहली सूची  होगी। पहली सूची में ज्यादातर वो सीटें होंगी जिनमें भाजपा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटे भी शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!