जमीन के लिए हैवान बने बेटे-बहुः बुजुर्ग मां को पिटाई के बाद जिंदा जमीन में गाड़ा

Edited By Ajay kumar,Updated: 27 Jul, 2023 05:09 PM

elderly mother buried alive in bhadohi

शहर कोतवाली इलाके में एक पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां को जिंदा जमीन में गाड़ दिया। धान के खेत के दलदल में दरिंदे ने मां को चार फीट गहरे गड्ढ़े में गाड़ कर मिट्टी डाल दी और उस पर बैठ गया। इस बात से इलाके में सनसनी फैल गई।

भदोही: शहर कोतवाली इलाके में एक पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां को जिंदा जमीन में गाड़ दिया। धान के खेत के दलदल में दरिंदे ने मां को चार फीट गहरे गड्ढ़े में गाड़ कर मिट्टी डाल दी और उस पर बैठ गया। इस बात से इलाके में सनसनी फैल गई। आनन- फानन में वृद्ध महिला को गड्ढ़े से बाहर निकाला गया और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

PunjabKesari

महिला की हालत नाजुक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे भदोही शहर कोतवाली इलाके के हरियांव गांव में जमीनी विवाद को लेकर नेहाला बिंद अपनी मां मूरसती बिंद को पीटते हुए घर से घसीट कर धान के खेत में ले गया। इसकी जानकारी जब पति दूधनाथ को लगी तो वह मौके पर पहुंचा। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण पहुंचे और फौरन खेत में गाड़ी गई वृध्द महिला को बाहर निकालकर भदोही के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने फौरन वृध्द महिला को वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया था। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

कलयुगी बेटे को लानत भेज रहे लोग
बेटे की हरकत का पता जैसी ही लोगों को हुई सभी ने कहा कि एसी औलाद किसी को न मिले। मामले की जानकारी जैसे आस-पड़ोस के गांववालों को हुई बेटे की करतूत पर लानत बोलते नजर आए। एक ग्रामीण का कहना है कि बेटे-बहु ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ जिस तरह का कृत्य किया है वह माफी लायक नहीं है। दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!