Edited By Imran,Updated: 22 Jan, 2025 01:38 PM
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का मामला तूल पकड़ रहा है। लखनऊ में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजू दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का मामला तूल पकड़ रहा है। लखनऊ में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजू दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। राजू दास के खिलाफ 'राजू दास की दवाई, जूता चप्पल और पिटाई' स्लोगन का नारा लगा रहे हैं। राजू दास का पुतला फूंकते हुए उनकी तस्वीरों पर थूका जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने राजू दास से माफी मांगने की मांग किया।
वहीं, सपाईयो ने कहा है कि नेताजी के खिलाफ कहे गए घटिया शब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ टिप्पणी गलत है। इतनी घटिया मानसिकता रखने वाला व्यक्ति खुद को बाबा और महंत कहता है। देशभर के साधु संतों से मांग करते हैं कि राजू दास को तत्काल महंत समाज से निष्कासित किया जाए।
सपा ने कहा- बाबा के खिलाफ सीएम कराएं कार्रवाई
सपा नेता महेंद्र यादव ने महंत राजू दास को पाखंडी बाबा बताया है। उन्होंने कहा है कि यह पाखंडी धार्मिक व्यक्ति नहीं हो सकता। मुलायम सिंह यादव बजरंगबली के भक्त थे। साधु संतों से अपील है कि राजू दास को साधु बिरादरी से निकाला जाए। सीएम योगी अगर धार्मिक हैं तो राजू दास के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं और उसे जेल भेजें।