हरियाणा हिंसा का UP में असर! कई जिलों में हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, देखिए तस्वीरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Aug, 2023 03:42 PM

effect of haryana violence in up anger of hindu organizations

हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इस बीच पुलिस...

लखनऊ: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इस बीच पुलिस ने बताया है कि नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। हिंसा के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा का असर अन्य राज्यों में भी देखा जा सकता है। इसी कड़ी में यूपी के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला है।

बुलंदशहर- यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा नगर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है हरियाणा के नूह में हुई  हिंसा में दंगाइयों (आरोपियों) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जल्द अगर नही हुई सख्त कार्रवाई तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के लोग देश भर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
PunjabKesari
नोएडा- नूहं हरियाणा में हिंसा के बाद नोएडा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पैदल मार्च निकालेगा। नोएडा स्टेडियम से डीएम आवास तक पैदल मार्च होगा। बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर वीएचपी और बजरंग दल ज्ञापन सौंपेगा। नोएडा स्टेडियम पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
PunjabKesari
संभल- हरियाणा में हुई हिंसा के विरोध में सड़कों पर बजरंग दल के कार्यकर्ता उतरे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी और जिहादियों का पुतला फूंका। मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग की औफ जमकर नारेबाजी की। मामला सदर कोतवाली के शंकर चौराहे का है।
PunjabKesari
संतकबीरनगर- नूह में हुई हिंसा के बाद विरोध प्रदर्शन जारी है। हिंदू संगठनों ने शहर में पैदल मार्च करते हुए अपना विरोध जताया। पाकिस्तान के खिलाफ हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की। आतंकवाद का पुतला बनाकर दहन किया। कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर तिराहा पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

आगरा- हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू वादियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के सेंकडों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय में प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुख्यालय पर भारी फोर्स तैनात किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!