Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Sep, 2023 04:17 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आवारा कुत्तों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हापुड़ तहसील क्षेत्र के मोहल्ला भगवानपुरा का है। जहां कुछ आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही कुछ छात्रओं पर हमला बोल दिया....
Hapur News (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आवारा कुत्तों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हापुड़ तहसील क्षेत्र के मोहल्ला भगवानपुरा का है। जहां कुछ आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही कुछ छात्रओं पर हमला बोल दिया। हमले में करीब 7 छात्राएं घायल हो गई। इसी दौरान उनके बचाने गए 4 राहगीर भी घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि घटना जिले के मोहल्ला भगवानपुरा की है। जहां आर्यकन्या पाठशाला में पढ़ने वाली कुछ छात्राएं कल सुबह विद्यालय के लिए जा रही थी। जैसे ही यह छात्राएं भगवानपुरा में पहुंची तो इनपर काले रंग के कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसमें करीब 7- 8 छात्राएं घायल हो गई। वहीं, इन छात्रओं को बचाने आए राहगीरों पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसमें 4 राहगीर भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है छात्राओं पर हमला करने वाला डॉग पागल है।

घटना के बाद घायल छात्राओं को उनके परिजन सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर करीब आठ घायलों को तो रेबीज का इंजेक्शन दे दिया गया लेकिन चार बच्चियों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेज दिया। जहां इन चारों बच्चों को रेबीज इम्यून ग्लोब्युलिन (एचआरआईजी) टीका लगाया गया है, क्योंकि यह टीका हापुड़ के किसी भी सरकारी अस्पताल में मौजूद नहीं था। इसी को लेकर चारों छात्रों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजा गया था।
ये भी पढ़ें....
- UP News: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- प्रेमी करता था परेशान, शादीशुदा प्रेमिका ने चाकू से गोदकर कर डाली हत्या; कमरे में बेड पर मिला लहूलुहान शव

दरअसल आए दिन जिले में डॉग बाइट की घटनाएं सामने आती रहती है। जिसके लिए अस्पतालों में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने वाले मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन जिला प्रशासन, नगर सहित पालिका व वेटर्निटी डॉक्टर इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए ऐसे स्ट्रीट डॉग को पकड़ कर नसबंदी करानी चाहिए। जिससे उनकी आबादी ज्यादा ना बढ़ सके।