Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Jul, 2023 04:33 PM

Deoria News, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोन की किस्त नही जमा करने पर माईक्रो फाइनेंस के कर्मचारी घर मे रखा हुआ खाने का राशन ही उठा कर ले गए। जिस...
देवरिया, Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोन की किस्त नही जमा करने पर माईक्रो फाइनेंस के कर्मचारी घर मे रखा हुआ खाने का राशन ही उठा कर ले गए। जिसके चलते पीड़िता परिवार ने थाना एकौना में तहरीर देकर फाइनेंस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानिए क्या है मामला?
मामला रूद्रपुर तहसील के थाना एकौना क्षेत्र के ग्राम बैदा का है। यहां के रहने वाले दुर्गा पासवान के चार बेटे है और सभी अलग-अलग अपना परिवार लेकर रहते है। दुर्गा की पत्नी नहीं है और यह भी अकेले ही खेती व मजदूरी कर खुद खाना बनाकर जीवन यापन करते हैं। इनके छोटा बेटा इंद्रजीत चेन्नई में पेंटिंग का काम करता है और इसकी पत्नी यानी दुर्गा की बहू अर्चना कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती है। बहु अर्चना ने माईक्रो फाइनेंस कम्पनी से 45 हज़ार रुपये का लगभग छह महीने पहले लोन लिया था। जिसका पांचवा क़िस्त लेने के लिए फाइनेंस कर्मी ड्यू डेट 7 जुलाई को अर्चना के गांव यानी उसके ससुराल बैदा गांव में पंहुचे तो वह नहीं मिली।
2400 रुपए की क़िस्त के बदले ले गए राशन
बस फिर क्या था फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी उसके ससुर दुर्गा पासवान जो अपनी बहू से अलग रहते हैं। उन पर ही दबाव बनने लगे कि 2400 रुपए की क़िस्त वह जमा करें। दुर्गा पासवान ने जब इन्होंने पैसे नहीं होने की बात कही तो कर्मी राशन बेचकर पैसे मांगने लगे। इस पर गरीब लाचार दुर्गा ने उन्हें कहा कि वे बेचने नहीं जाएंगे जिस पर फाइनेंस कर्मी कमरा का ताला खुलवाकर राशन में दो बोरी गेहूं और सरसों लेकर चले गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या कहती है पुलिस?
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत थाना एकौना में दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले पर देवरिया के SP संकल्प शर्मा ने बताया कि, ‘एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कुछ लोगों द्वारा कंपनी द्वारा दिए गए लोन के बदले में क़िस्त नहीं दिए जाने के बदले में उन लोगों द्वारा घर का अनाज ले जाने के आरोप लगाये गए हैं। इसमें सर्किल ऑफिसर द्वारा एक विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।