Edited By Ramkesh,Updated: 26 Apr, 2025 07:39 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ग्राम प्रधान की पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला को राजस्थान के अजमेर से बरामद कर लिया और परिजनों को...
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ग्राम प्रधान की पत्नी अपने सिपाही प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला को राजस्थान के अजमेर से बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया है।
अस्पताल से हुई फरारी
हापुड़ देहात क्षेत्र में ग्राम प्रधान की मां की तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां की देखभाल के लिए ग्राम प्रधान ने अपनी पत्नी को अस्पताल में छोड़ा था। लेकिन 13 अप्रैल को वह अपनी बीमार सास को छोड़ सिपाही प्रेमी के साथ भाग निकली। पीड़ित पति ने पत्नी के गायब होने के बाद ग्राम प्रधान ने काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
पति ने बताया कि उसकी पत्नी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी और इसी दौरान सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती राजस्थान पुलिस के एक सिपाही से हो गई थी। जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने फरार होने का फैसला कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और महिला को राजस्थान के अजमेर से बरामद कर लिया। अब महिला को परिजनों को सौंप दिया गया है।